Bata Mere Yaar Sudama Re lyrics
_edited.jpg)
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
बालक थारे जब आया करता,
रोज खेलके जाया करता ।
हुई कै तकरार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
मन्ने सुना दे कुटुंब कहानी,
क्यों कर पड़ गयी ठोकर खानी ।
रे मन्ने सुना दे कुटुंब कहानी,
क्यों कर पड़ गयी ठोकर खानी ।
टोटे की मार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
सब बच्चों का हाल सुना दे,
मिश्रानी की बात बता दे ।
रे सब बच्चो का हाल सुना दे,
मिश्रानी की बात बता दे ।
रे क्यों गया हार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
चाहिए था रे तन्ने पहल में आना,
इतना दुःख नहीं पड़ता ठाणा ।
रे चाहिए था रे तन्ने पहल में आना,
इतना दुःख नहीं पड़ता ठाणा ।
क्यों भुल्ला प्यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
इब भी आगया ठीक वक़्त पे,
आज बैठ जा मेरे तखत पै ।
रे इब भी आगया ठीक वक़्त पे,
आज बैठ जा मेरे तखत पै ।
जिगरी यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
आजा भगत छाती पे लाल्यूँ,
इब बता तन्ने कन्ने बिठा लूँ ।
रे आजा भगत छाती पे लाल्यूँ,
इब बता तन्ने कन्ने बिठा लूँ ।
करूँ साहूकार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
Bata Mere Yaar Sudama Re Lyrics: A Heart-touching Haryanvi Bhajan Dive into the soulful world of the folk bhajan, "Bata Mere Yaar Sudama Re." This deeply emotional song, sung in the Haryanvi dialect, beautifully narrates the classic tale of friendship between Lord Krishna and his childhood friend, Sudama. The song's simple yet poignant lyrics have made it a viral sensation, resonating with millions for its raw and heartfelt portrayal of their reunion. On this page, you will find: Complete Lyrics: The full "Bata Mere Yaar Sudama Re" lyrics in both Hindi (Devanagari script) and easy-to-read Roman transliteration. English Translation: A detailed, line-by-line translation to help you understand the profound emotions and dialogue between the two friends. The Story: A brief overview of the legendary tale of Krishna and Sudama's meeting in Dwarka, which inspired this beautiful song. Cultural Significance: Learn about the song's immense popularity and its role in bringing a traditional story to a new generation through its folk style. Whether you're looking to sing along to this beloved bhajan, understand its heartfelt meaning, or simply want to listen to a song about true friendship, this guide is your perfect companion.