Ram Aayenge Lyrics
- Mirabai

- Dec 27, 2025
- 1 min read

मेरी झोपड़ी के भाग
आज जाग जायेंगे राम आयेंगे।
राम आयेंगे, आयेंगे, राम आयेंगे।
मेरी झोपड़ी के भाग
आज जाग जायेंगे राम आयेंगे।
राम आयेंगे तो आंगना सजाऊँगी,
दीया जलाके दिवाली मैं मनाऊँगी,
मेरे जन्मों के पाप सब कट जायँगे, राम आयेंगे।
मेरी झोपड़ी के भाग
आज जाग जायेंगे राम आयेंगे।
राम झूलेंगे तो झूला मैं झुलाऊँगी,
मीठे मीठे गीत गाके मैं सुनाऊँगी।
मेरी जिन्दगी के दुःख सारे मिट जायँगे, राम आयेंगे।
मेरी झोपड़ी के भाग
आज जाग जायेंगे राम आयेंगे।
मैं तो रुचि-रूचि भोग लगाऊँगी ,
मीठे-मीठे बेर प्रभु को खिलाऊँगी।
राम कृपा से भाग मेरे खुल जायेंगे , राम आयेंगे।
मेरी झोपड़ी के भाग
आज जाग जायेंगे राम आयेंगे।
राम आयेंगे, आयेंगे, राम आयेंगे।
मेरी झोपड़ी के भाग
आज जाग जायेंगे राम आयेंगे।
Comments