top of page

Ye Chamak Ye Damak 1.0 lyrics

  • Writer: Mirabai
    Mirabai
  • Dec 27, 2025
  • 1 min read



ये चमक ये दमक,

फूलवन में महक,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है,

इठला के पवन,

चूमे सैया के चरण,

बगियन मा बहार तुम्हई से है ॥


मेरे सुख दुःख की रखते हो खबर,

मेरे सर पर साया तुम्हारा है

मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही

मेरा बेड़ा पार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना,

तोरी प्रीत में रोवत है नैना

रग रग में बसी है प्रीत तोरी

अखियन में खुमार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


मेरा दिल ले लो मेरी जान ले लो,

मेरा तन ले लो मेरा मन ले लो,

मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे

जीवन श्रृंगार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


मैं तो भूल गयी सब सुख चैना,

मोरे जबसे लडे तुम संग नैन

मोरी नस नस में है प्रीत तोरी

मेरा सब आधार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


मेरा कोई नहीं है दुनिया में,

मेरा तौल करार तुम्हई से है

मैं कहाँ जाकर सौदा बेचूं

मेरा सब व्यापार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


ये चमक ये दमक,

फूलवन में महक,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है,

इठला के पवन,

चूमे सैया के चरण,

बगियन मा बहार तुम्हई से है ॥

 
 
 

Comments


Commenting on this post isn't available anymore. Contact the site owner for more info.

© 2025 by Bhakti Chalisa

bottom of page